शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mayank Agarwal can perform well in first Test: Gavaskar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (13:47 IST)

पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं : गावस्कर

सुनील गावस्कर ने पंत को साहा पर, गिल को शॉ पर तरजीह दी

पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं : गावस्कर - Mayank Agarwal can perform well in first Test: Gavaskar
नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा की जगह आक्रामक ऋषभ पंत को उतारना चाहिए।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 10000 रन पूरे करने वाले गावस्कर ने कहा कि पहले टेस्ट में पंत भारतीय बल्लेबाजी क्रम को लचीलापन देगा। पंत ने गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में 73 गेंद में 103 रन बनाऐ थे।

गावस्कर ने कहा, ‘चयन समिति के लिए यह काफी कठिन होगा क्योंकि ऋषभ ने 4 साल पहले 4 टेस्ट खेले थे। उसने एक शतक भी बनाया था और विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन रहा था। कुछ दिन पहले ही उसने शतक जमाया है तो वह प्रबंधन की पसंद होना चाहिए।’ 
 
उन्होंने कहा कि विकेटकीपिंग में तकनीकी तौर पर अधिक सक्षम साहा की बजाय वह पंत को तरजीह देंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई पिचें विकेटकीपिंग के लिए चुनौतीपूर्ण नहीं हैं। 
उन्होंने कहा, ‘जिन पिचों पर गेंद टर्न लेती है, वहां सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर की जरूरत होती है और ऐसे में साहा पहली पसंद होते। लेकिन यहां विकेटकीपर स्टम्प के थोड़ा पीछे रह सकता है और उसके पास अधिक समय होगा तो ऋषभ सही पसंद होंगे।’ गावस्कर और एलेन बॉर्डर दोनों ने पारी की शुरुआत के लिए मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ की बजाय शुभमन गिल को उतारने पर जोर दिया। 
 
गावस्कर ने कहा, ‘भारतीय शीर्षक्रम अभी अस्थिर है। मयंक अग्रवाल एक सलामी बल्लेबाज है लेकिन उसके साथ कौन उतरेगा। शुभमन गिल या पृथ्वी शॉ।’ गिल ने 2 अभ्यास मैचों में 0, 29, 43 और 65 रन बनाऐ जबकि शॉ का स्कोर 0, 19 , 40 और 3 रन रहा। 
बॉर्डर ने कहा, ‘मैने सिडनी में गिल की बल्लेबाजी देखी और मैं काफी प्रभावित हूं। उसकी तकनीक अच्छी है और उम्र में कम होने के कारण कुछ शॉट्स अपरिपक्व हैं लेकिन वह उम्दा बल्लेबाज है। मैं उसे ही चुनूंगा।’ 
 
गावस्कर ने कहा, ‘शॉ को अभी अपनी बल्लेबाजी पर कुछ काम और करना होगा। सलामी बल्लेबाज को समय की जरूरत होती है ताकि नई गेंद को बखूबी खेल सके। उसे अपना डिफेंस मजबूत करना होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि मयंक अग्रवाल से उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कीवी ऑलराउंडर डी ग्रैंडहोम बाहर