सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India 3 wickets away from a win at chepuk
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (12:43 IST)

भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हराया

भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हराया - India 3 wickets away from a win at chepuk
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 317 रन से हरा दिया है। इसके सात ही सीरीज में भी भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था। 
 
इससे पहले दिन की समाप्ति तक अपने तीन विकेट 53 रन पर खो दिए। स्टंप्स के समय लॉरेंस 38 गेंदों में दौ चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन और कप्तान रुट आठ गेंदों में दो रन बना कर क्रीज पर थे। 
 
आज के दिन का पहला विकेट लिया उसी खिलाड़ी ने जो इस टेस्ट में गेंद और बल्ले से छाया रहा है। आर अश्विन और पंत ने इस विकेट से पहले आपस मे बातचीत भी की थी। पंत की एक गजब की कोशिश से डॉन लॉरेंस पगबाधा आउट हो गए। लॉरेंस ने 26 रनों की पारी खेली।
 
इसके बाद क्रीज पर जो रूट का साथ निभाने आए बेन स्टोक्स दोनों के बीच छोटी साझेदारी पनप ही रही थी कि अश्विन की एक गेंद पर कोहली ने उनका कैच लपक लिया। स्टोक्स ने 51 गेंद खेलकर सिर्फ 8 रन बनाए। 
 
रूट अकेले ही भारतीय गेंदबाजों की स्पिन का सामना करते हुए दिखे। ओली पोप कुछ ही देर बात स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में इशांत शर्मा को अपना कैच थमा बैठे। पोप ने 20 गेंदो में 1 चौके के साथ 12 रन बनाए। 
 
पहली पारी में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 42 नाबाद बनाने वाले विकेटकीपर बेन फॉक्स से इंग्लैंड को उम्मीदें थी लेकिन वह आते ही चल दिए। कुलदीप यादव जिन्हें लंच से ठीक पहले कोहली ने गेंद थमाई थी उन्होंने फॉक्स को अक्षर के हाथों कैच करवा दिया। बेन फॉक्स 9 गेंदो में सिर्फ 2 रन ही बना सके।
 
क्रीज पर अब जो रूट 90 गेंद में 3 चौके की मदद से 33 रनों पर डटे हैं और लंच के बाद उनका साथ देने मोइन अली आएंगे। चायकाल से पहले भारतीय टीम यह टेस्ट जीत सकती है, ऐसी उम्मीद फैंस लगा रहा है।

अगर भारत यह टेस्ट जीत जाती है तो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में दूसरे स्थान पर आ जाएगी और इंग्लैंड चौथे स्थान पर खिसक जाएगी। संभव है चेन्नई में मिली जीत भारत को अहमदाबाद में खेले जाने दोनों टेस्ट के लिए आत्मविश्वास प्रदान करेगी।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट 317 रनों से जीता, सीरीज की 1-1 से बराबर