• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. in the last 10 years india has lost test series only once vs England
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (20:10 IST)

पिछले 10 साल में सिर्फ इंग्लैंड ही भारत में जीत सका है टेस्ट सीरीज

पिछले 10 साल में सिर्फ इंग्लैंड ही भारत में जीत सका है टेस्ट सीरीज - in the last 10 years india has lost test series only once vs England
यह आंकड़ा अपने आप में बयां करता है कि भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में कितनी शक्तिशाली है। पिछले 10 साल में इंग्लैंड के अलावा उसे किसी टीम से टेस्ट सीरीज हारनी नहीं पड़ी है। एक सीरीज ड्रॉ हुई वह भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ। 
 
इंग्लैड भारत को साल 2013 में टेस्ट सीरीज हरा चुका है वह भी पहला टेस्ट हारने के बाद। भारत ने उस सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजों को हल्का लेकर बहुत बड़ी भूल की थी। यह गलती भारत दोबारा करने से बचना चाहेगा।भारत को यह सीरीज इंग्लैंड के हाथों 1-2 से गंवानी पड़ी थी। 
 
इस बार यह टेस्ट सीरीज सिर्फ भारत और इंग्लैंड की सामान्य सी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं है, बल्कि दांव पर है आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट। इसलिए दोनों ही टीमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी। 
 
भारत ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीं पर हराकर जोश से लबरेज है। अपने घर पर भारत बोर्डर गावस्कर सीरीज 2-1 से जीतकर आया है । वहीं कोरोना काल के बाद वेस्टइंडीज से हुए पहले मैच को छोड़ दे तो इंग्लैंड ने अपनी लय नहीं खोई है। इंडीज, पाक और श्रीलंका से वह टेस्ट सीरीज जीत चुका है।
 
वहीं विदेशी जमीन पर इंग्लैंड लगातार 5 टेस्ट जीत चुका है। हालांकि भारत ने इस ही मिलती जुलती इंग्लैंड को साल 2016 में 4-0 से हराया था, जिसमें 2 तो पारी से हार थी। इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी उस सीरीज में थे इसलिए अब वह नहीं चाहेंगे कि उनकी टीम की वैसी ही गत हो।
 
इस बार इंग्लैंड के पास बेन स्टोक्स के साथ जोफरा आर्चर जैसा गेंदबाज भी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज आर्चर पर कैसा रुख अखतियार करते हैं। 
 
भारत यह सीरीज 2-0 से जीतकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगा वहीं इंग्लैंड 3-0 से जीतकर क्रिकेट के मक्का और अपने घरेलू मैदान लॉर्ड्स में फाइनल खेलना चाहेगा।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की हुई दूसरी एंजियोप्लासटी, लगे दो स्टेंट