गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Imran Khan welcomes Australia who kicked off tour of Pakistan after 24 years
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (16:53 IST)

24 साल बाद पाक दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्वागत किया प्रधानमंत्री इमरान खान ने

24 साल बाद पाक दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्वागत किया प्रधानमंत्री इमरान खान ने - Imran Khan welcomes Australia who kicked off tour of Pakistan after 24 years
इस्लामाबाद:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में बहु प्रारूप श्रृंखला खेलने के लिए स्वागत किया।

खान ने एक ट्वीट में लिखा, “ मैं 24 साल की अनुपस्थिति के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में स्वागत करता हूं। पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों में हमेशा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बहुत आदर और सम्मान रहा है और हम सभी एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और दिलचस्प श्रृंखला के लिए उत्सुक हैं। दोनों टीम को शुभकामनाएं। ”
उल्लेखनीय है कि 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का यह पहला दौरा है। दोनों टीमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलेंगी। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों रिची बेनौद और अब्दुल कादिर के नाम पर टेस्ट सीरीज का नाम बेनौद-कादिर ट्रॉफी रखा गया है। टेस्ट सीरीज जहां 2021-23 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा होगी, वहीं वनडे सीरीज 2020-23 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
INDvsSL: सिर्फ 4 रनों से शतक चूके ऋषभ पंत, लंकाई स्पिनर के 1 ओवर में जड़े 22 रन