गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan hatric
Written By
Last Updated :लाहौर , रविवार, 7 जनवरी 2018 (19:57 IST)

इमरान खान ने लगाई शादी की हैट्रिक

इमरान खान ने लगाई शादी की हैट्रिक - Imran Khan hatric
लाहौर। पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान की दूसरी बड़ी राजनीतिक पार्टी (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने कथिततौर पर निकाह की हैट्रिक लगा ली है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान राजनीति से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं और एक बार फिर यह चर्चा गरम है कि उन्होंने तीसरी बार शादी की है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इमरान ने इस बार अपनी आध्यात्मिक गुरु से शादी रचाई है।


इससे पहले पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के संस्थापक इमरान पाकिस्तानी पत्रकार रहमान खान से शादी और छ: महीने बाद ही तलाक को लेकर चर्चा में आए थे, लेकिन खबर है कि उन्होंने तीसरी बार शादी अपनी आध्यात्मिक गुरु बुशरा बीबी से रचाई है जिनसे इमरान कुछ वर्ष पहले ही मिले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने 1 जनवरी को गुपचुप तरीके से शादी की है। हालांकि अभी तक इन खबरों पर किसी ने मुहर नहीं लगाई है।

पीटीआई की ओर से शिरीन मज़ारी ने ट्विटर पर कहा कि मैं यह साफ करना चाहती हूं कि यह पीटीआई के प्रमुख इमरान खान की निजी जिंदगी से जुड़ा मसला है और इससे किसी को कोई लेना-देना नहीं है कि वे कब, कहां और किससे शादी करते हैं। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पीटीआई के मुख्य सदस्य भी इस शादी में शरीक हुए थे। रहमान से पहले इमरान का पहला निकाह ब्रिटेन की जेमिमा गोल्डस्मिथ से किया था और बाद में वे इस्लाम कबूल करते हुए वर्ष 1995 में लाहौर में आकर बस गई थीं। दोनों के इस शादी से दो बेटे भी हैं, लेकिन उन्होंने वर्ष 2004 में तलाक ले लिया था। 
 
नेताओं के कारण शर्मिंदा पाकिस्तान : पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान का कहना है कि अगर देश के नेता काले धन को विदेशों में जमा करने की प्रवृति नहीं रखते तो सुरक्षा सहायता रोकने के अमेरिका के फैसले से पाकिस्तानी जनता को आज इतनी शर्मनाक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। खान ने कल चकवाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश का आवाम नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ धोखेबाज है क्योंकि ऐसे ही नेता धन की अपनी हवस को पूरा करने के लिए काले धन को वैध बनाने में लिप्त रहे।

समाचार-पत्र एक्सप्रेस न्यूज ने उनके हवाले से कहा कि अगर देश के नेता अमेरिका से सहायता के तौर पर धनराशि नहीं मांगते तो पाकिस्तान को इस शर्मनाक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। खान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पिछले हफ्ते के उस ट्वीट का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था अरबों डॉलर की धनराशि दिए जाने के बाद भी पाकिस्तान ने धोखा ही दिया है और हक्कानी नेटवर्क तथा अफगानी तालिबान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शिवराज सिंह चौहान घायल बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे (वीडियो)