• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka team tour of Pakistan
Written By
Last Updated :कराची , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (18:06 IST)

श्रीलंका दौरा पाक क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत : इमरान खान

श्रीलंका दौरा पाक क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत : इमरान खान - Sri Lanka team  tour of Pakistan
कराची। अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान और जावेद मियांदाद ने श्रीलंकाई टीम के टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए लाहौर आने को पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए अच्छा संकेत बताया।
 
इमरान ने टेलीविजन चैनल से कहा कि श्रीलंकाई टीम को लाहौर में देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। उनका दौरा हमारी क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उम्मीद है कि इसके बाद अन्य टीमें भी पाकिस्तान दौरे पर आएंगी।

श्रीलंका पिछले 8 वर्षों में पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम है। श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 में आतंकी हमले के बाद विदेशी टीमों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरा करना बंद कर दिया था।
 
पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व कप्तान मियांदाद ने कहा कि श्रीलंका का यह दौरा पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी अच्छा साबित होगा। मेरा मानना है कि इससे पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे भी खुल जाएंगे। पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि उन्हें देश के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशी है।
 
उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली थे कि हमें अपने दर्शकों के सामने काफी क्रिकेट खेलने को मिली लेकिन वर्तमान खिलाड़ियों को लेकर मुझे बुरा लगता है कि उन्हें अपने मैदान पर और दर्शकों के सामने खेलने का मौका नहीं मिला। अब यह बदल रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने कानपुर वनडे मैच पर शिकंजा कसा