रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Starc, Hatrick, Sheffield Shield Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 नवंबर 2017 (17:00 IST)

एशेज से पहले घरेलू मैच में मिशेल स्टार्क ने ली हैट्रिक

Mitchell Starc
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला शुरू होने से पहले शानदार फॉर्म में होने का संकेत देते हुए शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को हैट्रिक ली।
 
न्यू साउथवेल्स के लिए खेलते हुए बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने लगातार गेंदों में जैसन बेहरेनडार्फ, डेविड मूडी और सिमोन मैकिन के विकेट चटकाकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया।
 
स्टार्क ने मैच में 20 ओवरों में 56 रन देकर 4 विकेट लिए। टीम के एक अन्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट लिए। उम्मीद की जा रही की एशेज में स्टार्क और हेजलवुड टीम के लिए नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टेलर की दुकान बंद, सहवाग ने कहा क्या इन्हें आधार कार्ड मिल सकता है?