• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Starc, Australian fast bowler
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (23:48 IST)

चोट के बाद वापसी को तैयार मिशेल स्टार्क

Mitchell Starc
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के बाद एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने को तैयार है और अब वह शुक्रवार को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलेंगे।  
 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क इस वर्ष जून में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पैर में चोट खा बैठे थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट है और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेविड सेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पहले  स्टार्क और जोश हैजलवुड के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने की पुष्टि की है।
 
ये दोनों तेज गेंदबाज अब पैट कमिंस के साथ जुड़ जाएंगे और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वन-डे मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलेंगे। कमिंस को भारत के खिलाफ होने वाली ट्वेंटी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट ने दी भारतीय अंडर-17 टीम को शुभकामनाएं