Women's T20 World Cup के फाइनल में भारत से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड की किम कॉटन और पाकिस्तान के अहसान रजा मैदानी अंपायर होंगे। 4 बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया रविवार को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले फाइनल में भारत से भिड़ेगा, जो पहली बार खिताबी मुकाबला खेलेगा।
आईसीसी ने बयान में कहा कि 42 वर्षीय कॉटन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच में भी मैदानी अंपायर थी। मेलबोर्न में होने वाला फाइनल उनका टूर्नामेंट में पांचवां मैच होगा। बयान में कहा गया है कि कॉटन के साथ मैदान पर पाकिस्तान के अंपायर रजा होंगे जो अपनी साथी की तरह पहली बार फाइनल में अंपायरिंग करेंगे।
रजा को भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए सेमीफाइनल में अंपायरिंग करनी थी। मैदानी अंपायरों की मदद के लिए वेस्टइंडीज के ग्रेगरी ब्रेथवेट टीवी अंपायर होंगे। जिम्बाब्वे लैंगटन रूसरे चौथे अंपायर और इंग्लैंड के क्रिस ब्राड मैच रेफरी होंगे।