• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Test Rankings, New Zealand
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (17:16 IST)

न्यूजीलैंड पहली बार ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, भारत का शीर्ष स्थान कायम

ICC Test Rankings
दुबई। दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से पराजित करने के बावजूद श्रीलंका की टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाने में नाकाम रही जबकि न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका की हार की बदौलत पहली बार इस रैंकिंग में नंबर दो स्थान पर आ गई। भारत रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है।
 
भारत 116 अंकों के साथ शीर्ष पर और न्यूजीलैंड 107 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका के हाथों अपनी जमीन पर 0-2 से मात खाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट रैंकिंग में झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका 105 अंक के साथ दूसरे स्थान से खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
 
हालांकि दक्षिण अफ्रीका की हाल में कोई टेस्ट सीरीज प्रस्तावित नहीं है लेकिन इसी सप्ताह से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज होनी है और न्यूजीलैंड के पास अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखने का मौका है।
 
ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 104-104 अंकों के साथ क्रमश चौथे और पांचवें स्थान पर हैं जबकि श्रीलंका चार अंकों की बढ़त के साथ छठे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें
IND VS AUS टी20 मैच : चिन्नास्वामी की पिच पर ढेरों रन बनने की उम्मीद