शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Penalty on Bolt and Mahmudullah
Written By
Last Updated : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (18:03 IST)

बोल्ट को अभद्र भाषा बोलना महंगा पड़ा, महमूदुल्लाह को बल्ला मारने पर लगा जुर्माना

Bolt and Mahmudullah। बोल्ट पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल और महमूदुल्लाह पर बल्ला मारने पर जुर्माना - Penalty on Bolt and Mahmudullah
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह पर यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।
 
बोल्ट पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि महमूदुल्लाह पर क्रिकेट के सामान के अनादर के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है। महमूदुल्लाह ने आउट होकर लौटते समय बाउंड्री पर बल्ला मारा था।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दी। इन दोनों खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। न्यूजीलैंड ने शनिवार रात यह मैच 8 विकेट से जीतकर 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई। 
ये भी पढ़ें
बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने हालेप को हराकर कतर ओपन का खिताब जीता