मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand, Bangladesh, ODI series
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (15:50 IST)

साउथी और टेलर का जलवा, न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया

साउथी और टेलर का जलवा, न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया - New Zealand, Bangladesh, ODI series
ड्यूनेडिन (न्यूजीलैंड)। टिम साउथी के 6 विकेट और रोस टेलर के रिकॉर्ड अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां बांग्लादेश को 88 रन से करारी शिकस्त देकर श्रृंखला में 3-0 से 'क्लीन स्वीप' किया। 
 
बांग्लादेश के सामने 331 रन का लक्ष्य था लेकिन शब्बीर रहमान (102) के करियर के पहले शतक के बावजूद उसकी टीम 47.2 ओवर में 242 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड के पिछले छह वनडे में टीम से बाहर रहे साउथी ने 65 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए। 
 
इससे पहले टेलर ने 81 गेंदों पर 69 रन बनाए और वह न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। टेलर के अलावा हेनरी निकोल्स (64) और टाम लैथम (59) ने भी अर्धशतक जमाए। जेम्स नीशाम (24 गेंदों पर 37) और कोलिन डि ग्रैंडहोम (15 गेंदों पर नाबाद 37) ने अंतिम क्षणों में तूफानी बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर छह विकेट पर 330 रन पर पहुंचाया। 
 
बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने दस ओवर में 93 रन लुटाए। टेलर ने अपने वनडे करियर का 47वां अर्धशतक जमाया और इस बीच इस प्रारूप में अपनी रनसंख्या 8026 पर पहुंचाई। उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग (8007) को पीछे छोड़ा। इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने 203 पारियों में 48.34 की औसत से रन बनाए हैं। 
 
साउथी ने अपने पहले दो ओवरों में ही तीन विकेट लेकर बांग्लादेश का शीर्ष क्रम झकझोर दिया। एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर दो रन था। मुशफिकुर रहीम (17) और महमुदुल्लाह (16) दोनों के आउट होने से 61 रन तक बांग्लादेश की आधी टीम पैवेलियन में विराजमान हो गई। 
 
ऐसे में रहमान ने मोहम्मद सैफुद्दीन (44) ने छठे विकेट के लिए 101 रन और मेहदी हसन मिराज (37) के साथ आठवें विकेट के लिए 57 रन की दो साझेदारियां की लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया। रहमान ने अपनी पारी में 110 गेंदें खेली तथा दस चौके और दो छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें
विश्व कप से पहले बुरी खबर, सरकार ने दिए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पर प्रतिबंध के संकेत