शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC nominates pant, root and sterling for player of the month award
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (19:10 IST)

आईसीसी के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' में नामित हुए पंत, रूट और स्टर्लिंग से होगा मुकाबला

आईसीसी के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' में नामित हुए पंत, रूट और स्टर्लिंग से होगा मुकाबला - ICC nominates pant, root and sterling for player of the month award
दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत, इंग्लैंड के कप्तान जो रुट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को मंगलवार को आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामित किया।

 
आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष तथा महिला खिलाड़ी को हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार देने की घोषणा की थी जिसके लिए आईसीसी ने मंगलवार को तीन पुरुष खिलाड़ियों को नामित किया। 23 वर्षीय पंत ने हाल ही में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में दो टेस्ट मुकाबले खेले थे और सिडनी टेस्ट में 97 तथा चौथे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में नाबाद 89 रन बनाए थे जिसकी बदौलत टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
 
इंग्लैंड के कप्तान रुट ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 228 तथा 186 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।
 
इस पुरस्कार के लिए नामित तीसरे सदस्य स्टर्लिंग ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ दो वनडे और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे खेले थे जिसमें उन्होंने तीन शतक जड़े थे।
इस बीच महिला वर्ग में पाकिस्तान की डियाना बेग और दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल और मरिजाने काप को महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया है।
 
बेग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले जहां उन्होंने तीन वनडे मुकाबलों में नौ विकेट झटके। इस्माइल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले और सात विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में पांच विकेट लिए।
 
दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मरिजाने ने पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे और दो टी-20 मुकाबले में 110.57 के औसत से 115 रन बनाए और वनडे सीरीज में तीन विकेट झटके।पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेताओं की घोषणा महीने के हर दूसरे सोमवार को आईसीसी के डिजिटल चैनलों पर की जाएगी।
वोटिंग अकादमी ईमेल से अपने वोट देगी जो कुल वोट का 90 प्रतिशत होगा। महीने के पहले दिन आईसीसी से रजिस्टर्ड प्रशंसक अपने वोट आईसीसी की वेबसाइट पर डाल सकेंगे जो कुल वोट का दस प्रतिशत होगा आनलाइन वोट के अलावा एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी भी बनाई गई है जिसमे पूर्व खिलाड़ी, प्रसारक और पत्रकार शामिल होंगे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
टेस्ट की बेस्ट टीम न्यूजीलैंड को मिला ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट