• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. धोनी से तुलना पर खुश हुए पंत, कहा- मैं खुद की पहचान बनाना चाहता हूं
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (12:17 IST)

धोनी से तुलना पर खुश हुए पंत, कहा- मैं खुद की पहचान बनाना चाहता हूं

RishabhPant
नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से तुलना से खुश हैं। लेकिन उन्होंने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में अहम भूमिका निभाने के बाद वे खेल में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। पंत की अक्सर 2 बार के विश्व विजेता कप्तान धोनी से तुलना की जाती रही है। धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 89 रनों की मैच विजेता पारी खेलने वाले पंत ने ऑस्ट्रेलिया से यहां पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा कि जब आपकी तुलना धोनी जैसे खिलाड़ी से की जाती है तो बहुत अच्छा लगता है और आप मेरी तुलना उनसे करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह शानदार है लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी से तुलना की जाए। मैं भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं, क्योंकि किसी युवा खिलाड़ी की किसी दिग्गज से तुलना करना सही नहीं है। सिडनी में ड्रॉ टेस्ट मैच में 97 रन बनाने वाले पंत अभी इस जीत का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला में जिस तरह से खेल दिखाया, उससे पूरी टीम बहुत खुश है।
 
भारत ने एडिलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की और 4 मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर मुंबई पहुंचे भारतीय क्रिकेटर, 7 दिन रहेंगे होम क्वारंटाइन पर