गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pant ahead of dhoni in terms of run scoring wk
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (16:18 IST)

धोनी से 5 कदम आगे पंत, सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले विकेटकीपर बने

धोनी से 5 कदम आगे पंत, सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले विकेटकीपर बने - Pant ahead of dhoni in terms of run scoring wk
ब्रिस्बेन:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत के नायकों में रह ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ दिया और वह सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए।
 
पंत ने यह आंकड़ा 27वीं पारी में छुआ जबकि धोनी ने 32 टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे किये थे। पंत ने चौथे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन यह रन पूरे किये। वह 89 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती। इससे पहले सिडनी में तीसरे टेस्ट में भी पंत ने 97 रन की पारी खेली थी जिसे भार ने ड्रॉ कराया था। इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पंत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले भारत के अकेले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
 
पिछली बार 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने सिडनी में नाबाद 159 रन बनाये थे जो उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है।अब तक वह 16 टेस्ट में 1088 रन बना चुके हैं जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जीत से प्रफुल्लित शास्त्री बोले- इससे बढ़कर कुछ नहीं, 36 पर आउट होने के बाद यह सपने जैसा