मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC inspects the venues of T20 World Cup in the joint aegis with CWI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (14:47 IST)

क्या कैरिबियाई देशों की मेजबानी पर ICC को है संशय? T20 World Cup से पहले उठाया यह कदम

क्या कैरिबियाई देशों की मेजबानी पर ICC को है संशय? T20 World Cup से पहले उठाया यह कदम - ICC inspects the venues of T20 World Cup in the joint aegis with CWI
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के प्रतिनिधिमंडल ने कैरेबिया और अमेरिका में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन स्थलों का दूसरी बार निरीक्षण शुरू कर दिया है।

सीडब्ल्यूआई की विज्ञप्ति के अनुसार आयोजन स्थलों की तैयारी की दो हफ्ते की समीक्षा 30 नवंबर को शुरू हुई और यह 15 दिसंबर तक चलेगी।आईसीसी के संचालन प्रमुख खुशियाल सिंह ने बताया कि निरीक्षण टीम एक पखवाड़े की समीक्षा के दौरान किन क्षेत्रों पर ध्यान देगी।

खुशियाल ने कहा, ‘‘जिन क्षेत्रों का आकलन किया जाएगा उनमें पिच और आउटफील्ड की तैयारी, अभ्यास सुविधाएं, खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, प्रसारण और मीडिया सुविधाएं, आईटी और सुरक्षा क्षमताएं, होटल और गेस्ट हाउस, फैन पार्क के लिए क्षेत्र और अन्य प्रमुख घटक शामिल हैं जो आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सफल आयोजन के लिए जरूरी हैं।’’

निरीक्षण और आकलन पूरा होने के बाद आईसीसी अपने निष्कर्ष की रिपोर्ट बनाकर इसे जरूरी सिफारिशों के साथ सीडब्ल्यूआई का सौंपेगा।इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के नौवें सत्र में 20 टीम को चार ग्रुप में बांटा जाएगा और चार जून से 30 जून 2024 तक 55 मैच खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज और अमेरिका इस टूर्नामेंट के सह मेजबान हैं। अमेरिका पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।टूर्नामेंट के नामित स्थलों में से एक डोमिनिका हालांकि प्रतियोगिता की मेजबानी से हट गया है। विंडसर पार्क स्पोर्ट्स स्टेडियम को ग्रुप चरण के एक मैच के अलावा सुपर आठ के दो मुकाबलों की मेजबानी करनी थी।

डोमिनिका खेल मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विभिन्न ठेकेदारों द्वारा सौंपी गई समय सीमा से पता चलता है कि निश्चित समय के भीतर काम को पूरा करना संभव नहीं हो पाएगा।’’विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘नतीजतन फैसला किया गया है कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के किसी मैच की मेजबानी नहीं की जाएगी।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
कप्तानी मिलते ही जड़ा नाबाद दोहरा शतक, मसूद की शानदार पारी (Video)