रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Newly appointed Pakistan skipper Shan Masood scores double ton against Prime Ministers XI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (15:44 IST)

कप्तानी मिलते ही जड़ा नाबाद दोहरा शतक, मसूद की शानदार पारी (Video)

Shan Masood
पाक क्रिकेट टीम के नए नवेले कप्तान शान मसूद ने कप्तानी मिलते साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के कप्तान शान मसूद ने प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मैदान मनूका ओवल, कैनबरा पर नाबाद  दोहरा शतक जड़कर यह साबित किया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का निर्णय सही था।
पाकिस्तान टीम ने 10 विकेट खोकर 391 रन बनाए। जिसमें से 201 कप्तान शान मसूद के बल्ले से आए। इससे यह पता लगता है कि लाल गेंद में पाकिस्तान की बल्लेबाजी अभी भी औसत से कम है। दिलचस्प बात यह है कि शान मसद को छोड़कर कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज शतक तो छोड़िए अर्धशतक भी नहीं बना पाया। शान मसूद के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वापसी कर रहे विकेटकीपर सरफराज अहमद रहे जिन्होंने 47 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। इसमें 6 चौके सुशोभित थे।

कप्तान शान मसूद ने 298 गेंदो में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 201 रन बनाए।कुल मिलाकर शान मसूद की कप्तानी पारी पाकिस्तान की बल्लेबाजी की पूरी पारी के कुल रन रहे।
ये भी पढ़ें
WIPL नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मोटा पैसा