गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Anurag Dahiya CCO Cricket Board
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (18:34 IST)

ICC ने Anurag Dahiya को मुख्य व्यावसायिक अधिकारी नियुक्त किया

ICC ने Anurag Dahiya को मुख्य व्यावसायिक अधिकारी नियुक्त किया - ICC Anurag Dahiya CCO Cricket Board
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को अनुभवी मीडिया पेशवर अनुराग दहिया को अपना मुख्य व्यावसायिक अधिकारी (CCO) नियुक्त किया। दहिया को स्टार क्रिकेट को लांच करने का श्रेय जाता है। 
 
दहिया को मीडिया जगत में 2 दशक से भी अधिक का व्यावसायिक अनुभव है। आईसीसी (ICC) से जुड़ने से पहले वह जाने माने टेलीकम्यूनिकेशन समूह सिंगटेल में कंटेंट एवं मीडिया सेल्स के प्रमुख थे। 
 
आईसीसी ने बयान में कहा कि इससे पहले दहिया 14 सल तक फाक्स इंटरनेशल चैनल्स (पहले ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स) से वरिष्ठ उपाध्यक्ष (स्ट्रेटेजी एवं बिजनेस डेवलपमेंट) के रूप में जुड़े रहे।
 
ये भी पढ़ें
INDvsNZ 4th T20 : वेलिंगटन टी20 मैच में Team India की नजरें 'जीत के चौके' पर