बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. I felt like an 11-year-old in front of Dravid: Swan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (23:16 IST)

द्रविड़ के सामने मुझे 11 साल के बच्चे जैसा महसूस हुआ : स्वान

Rahul Dravid County Career
नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ केंट के साथ अपने काउंटी करियर के दौरान इस कदर फॉर्म में थे कि ग्रीम स्वान जैसे गेंदबाज को उनके सामने स्कूल के बच्चे जैसा महसूस होता था। 
 
द्रविड़ ने जॉन राइट की कोचिंग में 2000 में केंट के लिए खेला था। इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर स्वान ने स्काइ स्पोटर्स से पॉडकास्ट में कहा, ‘राहुल द्रविड़ का विकेट मेरे लिए बड़ा था। मैने केंट में उन्हें गेंदबाजी की और वह अविश्वसनीय बल्लेबाज थे। 
 
उनके सामने मुझे 11 साल के बच्चे जैसा अनुभव होता था।’ उन्होंने कहा, ‘मैने बेहतरीन गेंद पर उन्हें आउट किया। आम तौर पर मुझे उनका विकेट नहीं मिलता था।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
मास्क लगाए खिलाड़ियों के साथ शुरू हो सकती है बेल्जियम लीग : वायरोलोजिस्ट