रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. I am pain free, need to play domestic cricket to make strong case for Australia tour says Mohammed Shami
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (11:27 IST)

मोहम्मद शमी ने बताया किस तरह कर रहे हैं वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने की तैयारी

मोहम्मद शमी ने बताया किस तरह कर रहे हैं वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने की तैयारी - I am pain free, need to play domestic cricket to make strong case for Australia tour says Mohammed Shami
Mohammed Shami Border Gavaskar Trophy : भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को कहा कि उन्हें अब जरा भी दर्द महसूस नहीं हो रहा है और अगले महीने शुरू होने वाले आस्ट्रेलिया के दौरे के चयन के लिए अपना दावा मजबूत करने के लिए उन्हें कम से कम एक या दो घरेलू मुकाबले खेलकर फिटनेस साबित करनी होगी।
 
शमी पिछले साल नवंबर में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से नहीं खेले हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में समाप्त हुए भारत के शुरूआती टेस्ट के बाद नेट पर गेंदबाजी की। हालांकि कुछ दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुलासा किया था कि उनके घुटने में सूजन है जिससे पिछले साल लगी टखने की चोट से उबरने के लिए चल रहा उनका ‘रिहैबिलिटेशन’ प्रभावित हुआ।
 
‘यूजेनिक्स हेयर साइंसेस’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस 34 साल के गेंदबाज ने अपनी क्रिकेट यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘मैंने कल जिस तरह गेंदबाजी की, उससे मैं खुश हूं। मैं इससे पहले आधे ‘रन-अप’ से गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि मैं ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहता था। लेकिन कल मैंने पूरे ‘रन-अप’ से गेंदबाजी की। ’’




 
शमी ने कहा, ‘‘मुझे अब कोई दर्द नहीं है। हर कोई लंबे समय से सोच रहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए जा पाऊंगा या नहीं लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय है। ’’
 
पर्थ में 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत के दो हफ्ते पहले जाने की उम्मीद है जिससे शमी के पास बंगाल के लिए दो रणजी मैच में खेलने का काफी समय है।
 
बंगाल 26 अक्टूबर से घरेलू मैदान पर केरल से भिड़ेगा जबकि फिर छह नवंबर से कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलने के लिए बेंगलुरू जाएगा। क्या शमी बंगाल के अगले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं?
 
शमी ने कहा, ‘‘नहीं जानता कि मैं अगला मैच खेल सकता हूं या नहीं। लेकिन जिस दिन डाक्टर मुझे मंजूरी दे देंगे और मैं 30 में से 20 ओवर गेंदबाजी करने में सक्षम रहा तो मैं खेलूंगा। मैं आस्ट्रेलिया श्रृंखला से पहले ज्यादा समय मैदान पर बिताना चाहता हूं। ’’
 
शमी सिर्फ 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर एडीलेड टेस्ट का हिस्सा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं चाहता कि मैं यहां भारत में अपनी फिटनेस सही साबित कर दूं और ऑस्ट्रेलिया में वहां कुछ हो जाए। मैं वहां जाने से पहले अपनी फिटनेस के बारे में पूरी तरह सनिश्चित होना चाहता हूं। ’’
 
ऑस्ट्रेलिया में उछाल भरी पिचों पर भारत शमी की सेवाएं लेकर काफी खुश होगा। हालांकि रोहित ने कहा था कि वह फिटनेस के कारण शमी को महत्वपूर्ण श्रृंखला के लिए ले जाने के पक्ष में नहीं हैं।
 
शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 2018 दौरे पर अहम भूमिका निभाई थी और वह जानते हैं कि वह टीम की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में सिर्फ यही चीज सुनिश्चित करना है कि मैं फिट रहूं और ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए मैं कितना मजबूत रह सकता हूं। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया में किस तरह के आक्रमण की जरूरत होती है। ’’ (भाषा) 

ये भी पढ़ें
Magnus Carlsen टाटा स्टील शतरंज भारत में होंगे स्टार आकर्षण