• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hyderabad hands crushing defeat to Kolkata in a dead rubber
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 25 मई 2025 (23:39 IST)

2 साल बाद हैदराबाद ने जीता कोलकाता से मैच, 110 रनों से हराया

IPL
SRHvsKKR हाइनरिक क्लासन (नाबाद 105 ) की शतकीय और ट्रैविस हेड (76) रनों की अर्धशतकीय पारियों के बाद हर्ष दुबे, जयदेव उनादकट और इशान मलिंगा (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदरबाद ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 68वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 110 रनों से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया है। इस मैच में जीत के हीरे हाइनरिक् क्लासन रहे। उन्होंने शतकीय पारी खेली और वह आईपीएल के इतिहास में संयुक्त तौर पर तीसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने।

आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। सातवें ओवर में सुनील नारायण ने अभिषेक शर्मा को रिंकू के हाथों कैच आउटकरा कर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (32) रनों की पारी खेली। 13वें ओवर में सुनील नारायण ने ट्रेविस हेड को आउटकर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों में छह चौके और छह छक्के लगाते हुए (76) रन बनाये।

19वें ओवर में वैभव अरोड़ा ने इशान किशन (29) को आउट किया। हाइनरिक क्लासन ने 37 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। क्लासन का यह आईपीएल का तीसरा शतक है। उन्होंने 39 गेंदों में (नाबाद 105) रनों की पारी खेली। अनिकेत वर्मा (12)रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 279 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह हैदराबाद द्वारा इस सत्र में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से सुनील नारायण ने दो विकेट लिये। वैभव अरोड़ा को एक विकेट मिला।
280रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। चौथे ओवर में उनादकट ने सुनील नारायण 16 गेंदों में (31) रन को आउट कर कोलकाता को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान अजिंक्या रहाणे आठ गेंदों में (15) रन उनादकट का दूसरा शिकार बने।

70 के स्कोर तक कोलकाता ने अपने पांच विकेट गवां दिये थे। क्विंटन डी कॉक (तीन) को मलिंगा ने आउट किया। हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण के आगे कोलकाता के बल्लेबाजों अधिक देर तक नहीं टिक सके। रिंकू सिंह (नौ) को हर्ष दुबे ने आउट किया। कोलकाता का छठा विकेट अंगकृष रघुवंशी (14) रन के रूप में गिरा। वह मलिंगा का दूसरा शिकार बने। रमनदीप सिंह (13) को हर्ष दुबे ने बोल्ड आउट किया।

मनीष पांडे और हर्षित राणा ने कुछ संघर्ष दिखा। 18वें ओवर में उनादकट ने मनीष पांडे 23 गेदों में (37) को आउट कर हैदराबाद को बड़ी सफलता दिलाई। वैभव अरोड़ा (शून्य) रनआउट हुये। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर इशान मलिंगा ने हर्षित राणा 21 गेंदों में (34) रन को आउटकर कोलकाता की पारी का 168 के स्कोर पर अंत कर मुकाबला 110 रनों से जीत लिया।हैदराबाद की ओर से हर्ष दुबे, इशान मलिंगा और जयदेव उनादकट ने तीन-तीन विकेट लिये।(एजेंसी)