गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hasan Mahmud rocks Indian top order in the first test in Chepuk
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (12:03 IST)

रोहित विराट हुए सस्ते में आउट, इस बांग्लादेशी पेसर को मिले तीनों विकेट (Video)

रोहित विराट हुए सस्ते में आउट, इस बांग्लादेशी पेसर को मिले तीनों विकेट (Video) - Hasan Mahmud rocks Indian top order in the first test in Chepuk
INDvsBAN सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत ने गुरुवार को पहले टेस्ट मैच में बंगलादेश के गेंदबाज हसन महमूद के दिये गये शुरुआती झटकों से भारत को उबारते हुए लंच तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 88 पर पहुंचा दिया हैं।

आज यहां बंगलादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 14 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (छह) पर हसन महमूद ने पवेलियन भेज दिया। उसके बाद शुभमन गिल (शून्य), विराट कोहली (छह) को भी हसन महमूद ने आउट किया।

34 के स्कोर पर तीन विकेट गवांने के बाद संकट में फंसी भारतीय पारी को यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिये 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लंच तक भारत ने 23 ओवर में तीन विकेट पर 88 रन बना लिये है। और यशस्वी जयसवाल (नाबाद 37) और ऋषभ पंत (33) रन बनाकर क्रीज पर है।पहले सत्र में बंगलादेश की ओर से कामयाब गेंदबाज हसन महमूद ने तीन विकेट लिये।
ये भी पढ़ें
फाइनल में चीन का समर्थन करने वाली पाकिस्तान हॉकी टीम को मिले 100 अमेरिकी डॉलर