गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harry Brook becomes the first batter to reach ton not before trolling
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (16:28 IST)

IPL 2023 का पहला शतकधारी यह अंग्रेज, 13.25 करोड़ के कारण सही थी ट्रोलिंग

IPL 2023 का पहला शतकधारी यह अंग्रेज, 13.25 करोड़ के कारण सही थी ट्रोलिंग - Harry Brook becomes the first batter to reach ton not before trolling
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक टेस्ट भी टी-20 की तरह खेलने के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में इस सत्र का पहला शतक जड़ा जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ चार विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया।सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये में तो खरीद लिया था, वह पहले तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके थे। लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 12 चौके और तीन छक्के जड़े थे।

ब्रुक ने पहले तीन ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़कर आईपीएल में स्टाइल से आगमन किया जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने सत्र में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की।ब्रुक ने 45 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंद में 50 रन पर पहुंचे। लेग स्पिनर सूयश शर्मा ने अपनी ही गेंद पर उनके कैच करने का आसान मौका गंवा दिया था।ब्रुक जब 61 रन पर थे, तब उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट के फैसले को बदलवाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज के इसी ओवर में पांच चौके जड़े। ब्रुक ने अंतिम ओवर में उमेश यादव पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया।

आईपीएल 2023 का पहला शतक  लगाने से पहले बुरे फॉर्म से जूझते हुए उनका सोशल मीडिया पर खासा मजाक उड़ा था। यहां तक कहा गया था कि मालकिन काव्या मारन को खिलाड़ियों को खरीदने का हुनर नहीं है। हालांकि शतक के बाद मजाक उड़ाने वालों को अपने शब्द वापस लेने पड़े और वही ट्रोलर्स हैरी ब्रूक की बढ़ाइयां करते हुए पाए गए।

जो होगा सो होगा कि मानसिकता के साथ खेला : ब्रूक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती तीन मैचों में असफल होने के बाद चौथे मैच में विस्फोटक अर्द्धशतक जड़ने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कहा है कि 'जो होगा, सो होगा' की मानसिकता के साथ खेले, जो उनके लिये फायदेमंद रहा।

इस साल सनराइजर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ब्रूक शुरुआती दो मैचों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 13 और तीन रन बना सके थे। तीसरे मैच में उन्हें पारी की शुरुआत करने के लिये भेजा गया लेकिन वहां भी वह 13 रन ही बना सके।

टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके ब्रूक को आईपीएल में खराब फॉर्म के लिये सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा रहा था, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध उन्होंने 55 गेंद पर 100 रन की शतकीय पारी खेलकर सभी आलोचकों को शांत कर दिया।

ब्रूक ने शुक्रवार को सनराइजर्स की 23 रन की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार मिलने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपने ऊपर अत्यधिक दबाव ले रहा था। अगर आप सोशल मीडिया पर देखेंगे तो लोग आपको उल्टा-सीधा कह रहे हैं जिससे आप अपने ऊपर सवाल उठाने लगते हैं।"

उन्होंने कहा, "आज मैं 'जो होगा सो होगा' की सोच के साथ मैदान पर उतरा और सौभाग्य से चीजें मेरे हित में रहीं। (सोशल मीडिया पर) कई सारे भारतीय प्रशंसक हैं जो आज मेरी तारीफ करेंगे लेकिन कुछ दिन पहले वही मुझे गालियां दे रहे थे। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें चुप करवा सका।"

ब्रूक की शतकीय पारी की मदद से सनराइजर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 229 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में केकेआर 205 रन ही बना सकी। सनराइजर्स ने चार मैच में चार मैच में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक अर्जित कर लिये हैं। उसका अगला मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ है।