मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harmanpreet Kaur took a potshot on Bangladesh Skipper after lashing on Umpiring
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जुलाई 2023 (14:50 IST)

बांग्लादेश की कप्तान को यह कह कर चिढ़ा दिया था हरमनप्रीत ने, अंपायर पर बोला था हमला (Video)

बांग्लादेश की कप्तान को यह कह कर चिढ़ा दिया था हरमनप्रीत ने, अंपायर पर बोला था हमला (Video) - Harmanpreet Kaur took a potshot on Bangladesh Skipper after lashing on Umpiring
INDvsBAN भारत और बंगलादेश के बीच तीसरा महिला एकदिवसीय मैच शनिवार को रोमांचक टाई पर समाप्त होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंपायरिंग के मानकों की जमकर आलोचना की।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। क्रिकेट के अलावा भी जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, हम बहुत हैरान थे। अगली बार जब हम बंगलादेश आयेंगे तो ध्यान रखेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से निपटना होगा और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा।"

बंगलादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 225 रन बनाये। भारत के 226 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान तीन विवादास्पद फैसले दिये गये। यास्तिका भाटिया सुल्ताना खातून की गेंद पर पगबाधा दिये जाने से हैरान रह गयीं, जबकि गेंद उनके पिछले पैर पर काफी ऊंची लगी थी। हैरान यास्तिका पवेलियन लौटने से पहले अपनी क्रीज में कुछ देर खड़ी रहीं। भारत की निराशा तब आसमान छू गयी जब कप्तान हरमनप्रीत को पगबाधा आउट दिया गया, जबकि उनके अनुसार गेंद उनकी बाज़ू से लगी थी।

हरमनप्रीत ने कहा, "बंगलादेश ने अच्छी और स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की। उन्होंने लगातार सिंगल लिये जो महत्वपूर्ण थे। बीच में हमने कुछ रन लुटाए, लेकिन जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल पर बहुत अच्छी तरह से नियंत्रण किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले बताया था कि कुछ खराब अंपायरिंग निर्णय लिये गये और हम अंपायरों द्वारा दिये गये कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं।”


भारत के जख्मों पर नमक तब छिड़का गया जब दोनों टीमों के स्कोर बराबर थे और एक गेंद को कट करने की कोशिश करते समय मेघना सिंह को विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया। मेघना इस फैसले से स्पष्ट रूप से निराश थी लेकिन अंपायर के सर्वोपरि फैसले के कारण मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि भारत के पूरे बंगलादेश दौरे के लिये डीआरएस (निर्णय समीक्षा प्रणाली) की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर होना था लेकिन 'निर्धारित समय समाप्त' होने के कारण ऐसा नहीं हो सका।

भारतीय कप्तान ने नाहिदा अख्तर की गेंद पर 14 रन पर पगबाधा आउट दिए जाने पर हताशा में अपना बल्ला स्टंप पर मारा था।उनकी हताशा सिर्फ यहीं ही नहीं रुकी। मैच प्रैसेंटेशन के बाद जब ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाने की बारी आई तो हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को कहा कि आप मंच पर अंपायर को भी ले आइए, सिर्फ आप ही नहीं है जिसके कारण यह मैच और सीरीज टाई हुई है, अंपायरों की भी इसमें बड़ी भूमिका है। उनकी यह बात सुनकर बांग्लादेश की कप्तान निगार खफा होकर अपने खिलाड़ियों को साथ लेकर चली गईं।
ये भी पढ़ें
INDvsPAK Emerging Asia Cup Final ने ताजा कर दीं Champions Trophy Final की काली यादें