बिना RO के पानी को ऐसे करें शुद्ध
natural ways to purify water
किसी ने सही कहा है कि 'हर कोई जल बचा सकता है, बूंद-बूंद सागर बना सकता है। बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज हर कोई पानी की ज़रूरत को हाईलाइट करता है। साथ ही प्रदूषण के कारण पानी की शुद्धता भी आज के समय में एक अहम मुद्दा है। पानी की शुद्धता के लिए अक्सर लोग RO यानि वॉटर फ़िल्टर मशीन का उपयोग करते हैं। RO की मदद से आप आसानी से पानी को शुद्ध कर सकते हैं। पर कई लोगों के घरों में RO नहीं होता है। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से पानी को फ़िल्टर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.........
1. फिटकरी: आप में से कई लोग पानी को शुद्ध करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते होंगे। फिटकरी पानी को फ़िल्टर करने का एक बेहतरीन और सुरक्षित तरीका है। फटकारी से पानी साफ़ करने के लिए सबसे पहले आप अपने हाथ धो लें। इसके बाद फिटकरी को पानी में घुमाएं। जब पानी हल्का सफेद हो जाए तो फिटकरी घुमाना बंद कर दें। इसके कुछ मिनट बाद पानी की सारी गंदगी नीचे बैठ जाएगी और आपका पानी साफ़ हो जाएगा।
2. मिट्टी के बर्तन: RO आने से पहले लोग पानी को शुद्ध करने के लिए मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करते थे। मिट्टी एक नेचुरल फ़िल्टर होती है जो पानी को शुद्ध करने में मदद करती है। आप पानी को स्टील के बर्तन की जगह मटका या मिट्टी के बर्तन में ही रखें। मटके में पानी की गंदगी नीचे जम जाती है जिससे पानी प्राकृतिक रूप से साफ हो जाता है।
3. उबालकर: पानी को शुद्ध करने के लिए आप पानी को उबाल भी सकते हैं। पानी को उबालने से उसमें मौजूद सभी बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। पानी को उबालने के बाद आप छान कर उसे एक कंटेनर में भरें। साथ ही पानी को ठंडा होने के बाद ही पिएं। पानी को शुद्ध बनाने के लिए आपको 20 मिनट तक पानी को उबालना चाहिए।
4. सन लाइट: पानी को आप सूर्य की किरणों से भी साफ़ कर सकते हैं। आप पानी को करीब 30 मिनट के लिए सूरज की रोशनी में रख दें। ध्यान रहे कि बर्तन ढका हुआ हो जिससे कोई गंदगी न जाए। कुछ समय बाद आपका पानी गर्म हो जाएगा। uv rays के कारण पानी में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं जिससे पानी पीने योग्य हो जाता है।
5. सूखे नारियल के छिलके: आप पानी को फ़िल्टर करने के लिए सूखे नारियल के छिलकों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए नारियल के सफेद वाले भाग को निकाल लें। खोल को छन्नी की तरह बनाकर उसमें कॉटन का कपड़ा रखकर उससे धीरे-धीरे पानी को छान लें। अक्सर ये तकनीक बिना बिजली के चलने वाले फ़िल्टर में लगी होती है।