गुजरात ने टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)
GTvsLSG गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 65वें मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जांयट्स का पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। टॉस के बाद गिल ने कहा कि पिच यह बल्लेबाज़ी की मुफीद है और वे लक्ष्य को जानकर उसका पीछा करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी निगाहें टॉप-2 में जगह बनाने पर है। उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वे पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उनकी टीम में कुछ बदलाव हैं। आकाश दीप, विलियम ओरूर्क, हिम्मत सिंह और शहबाज अहमद यह मैच खेल रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
गुजरात टाइटंस (एकादश): शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरूख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कागिसो रबाडा, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
लखनऊ सुपर जायंट्स (एकादश): मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान और विल ओरूर्क।