गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Glenn Maxwell fractures his leg during a birthday party to rule him out from Int cricket indefinately
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 नवंबर 2022 (12:09 IST)

जन्मदिन पार्टी में फिसलकर गिरे ग्लेन मैक्सवेल, फ्रैक्चर के कारण हुए अनिश्चितकाल के लिये टीम से बाहर

Glenn Maxwell
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पैर में फ्रैक्चर होने के कारण अनिश्चितकाल के लिये टीम से बाहर हो गए हैं।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एक जन्मदिन की पार्टी में फिसलकर गिरने से उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई।

मैक्सवेल टी20 विश्व कप 2022 के ठीक बाद इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय शृंखला से बाहर हो गए हैं और ऐसी आशंकाएं हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के पूरे ग्रीष्म सत्र में क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। उनकी अनुपस्थिति में, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 17 नवंबर से शुरू होने वाली शृंखला के लिये शॉन एबॉट को एकदिवसीय टीम में शामिल किया है।ऑस्ट्रेलिया के चयन प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, “ग्लेन अच्छी स्थिति में हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी। हमें ग्लेन के लिए बुरा महसूस हो रहा है क्योंकि वह अपने पिछले कुछ मैचों में अच्छी लय में थे। ग्लेन हमारी सफेद गेंद टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हम उनके इलाज और रिहैब के माध्यम से उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।”

ग्लेन मैक्सवेल का टी-20 विश्वकप का सफर बेहद निराशाजनक रहा। इस टूर्नामेंट से पहले भी वह भारत के दौर पर एक भी बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। टी-20 विश्वकप के अंतिम मैच में जाकर उन्होंने अपना पहला अर्धशतक बनाया था। उनकी जगह पर पहले ही खतरा था और अब इस चोट ने उनके लिए मुश्किलें और बढ़ा दी।
ये भी पढ़ें
बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी हैं 'बेन स्टोक्स'