गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Sam Curran adjudged man of the tournament of T20 World Cup
Written By
Last Updated : रविवार, 13 नवंबर 2022 (19:53 IST)

चोट से वापस आए और T20 World Cup में 13 विकेट लेकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने सैम करन

चोट से वापस आए और T20 World Cup में 13 विकेट लेकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने सैम करन - Sam Curran adjudged man of the tournament of T20 World Cup
मेलबर्न: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन को टी20 विश्वकप 2022 का टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले करन को फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। करन ने टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए और उनका इकोनामी रेट 6.52 रन प्रति ओवर रहा।

चोट के कारण टी20 विश्व कप 2021 से बाहर रहने वाले करेन ने इस साल के आयोजन में इंग्लैंड के लिये डेथ ओवरों में खास भूमिका निभाई। इंग्लिश गेंदबाज ने पावरप्ले और डेथ ओवरों जैसे महत्वपूर्ण मौकों पर गेंदबाजी करते हुए अपनी विविधता का बखूबी इस्तेमाल किया।


करन ने मैच के बाद कहा,‘‘एमसीजी में बड़ी स्क्वायर बाउंड्री हैं और मैं जानता था कि उन्हें विकेट के स्क्वायर क्षेत्र में शॉट मारने के लिए कैसी गेंदबाजी करनी है। हमें लगा कि विकेट उतना अच्छा नहीं था जितना हमने सोचा था।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हम विश्व चैंपियन हैं और यह बहुत अच्छा अहसास है। बेन स्टोक्स ने बेहतरीन पारी खेली। टीम को जब उनकी जरूरत होती है तब सभी की निगाहें उन पर रहती हैं। ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। यह शानदार टूर्नामेंट रहा। मैं पहली बार विश्वकप में खेल रहा था और हमने इसे जीता।’’
ये भी पढ़ें
खिताबी मुकाबले में एक बार फिर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को मुश्किल से निकाला, क्रिकेट जगत ने की तारीफ