शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. England restricts Pakistan to a paltry total in T20 World Cup Final
Written By
Last Updated : रविवार, 13 नवंबर 2022 (15:36 IST)

T20 World Cup Final में इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को 137 रनों तक रोका

T20 World Cup Final में इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को  137 रनों तक रोका - England restricts Pakistan to a paltry total in T20 World Cup Final
टी-20 विश्वकप फाइनल में मेलबर्न पर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की एक बार फिर कलई खुल गई। एक भी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ 50 पार नहीं जा पाया। शान मसूद ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। सैम करन ने 3 विकेट लिए।

इंग्लैंड ने सैम करेन (12/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में रविवार को 137 रन पर रोक दिया।इंग्लैंड को अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीतने के लिये 138 रन बनाने हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और विपक्षी खिलाड़ियों को कभी तेज रफ्तार से रन बनाने का मौका नहीं दिया। सैम करेन ने पांचवें ओवर में मोहम्मद रिज़वान (15) को आउट करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई, जबकि मोहम्मद हारिस रन गति बढ़ाने के प्रयास में 12 गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हो गये। कप्तान बाबर आज़म ने 32 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 28 गेंदें खेलीं।

पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और टीम ने लगातार विकेट गंवाने के कारण आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 31 रन जोड़े।

इंग्लैंड के लिये करेन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट लिये, जिनमें पाकिस्तान के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले शान मसूद (38) का विकेट भी शामिल था। इसके अलावा आदिल रशीद ने चार ओवर में 22 रन देकर बाबर सहित दो बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट लिये जबकि बेन स्टोक्स ने एक विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें
एक भी पाक बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ नहीं बना पाया अर्धशतक, ट्विटर पर हुए ट्रोल