गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. England won the toss and elected to field against Pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 13 नवंबर 2022 (13:19 IST)

T20 World Cup Final: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

T20 World Cup Final: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी - England won the toss and elected to field against Pakistan
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप फाइनल में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पाकिस्तान को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ पहले बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।इंग्लैंड के कप्तान का यह निर्णय बारिश की संभावना के बीच भी काम करेगा। शाम को जब दूसरी पारी होगी तो बारिश की आशंका है। दोनों ही टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया है।

बटलर ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। बड़ा मैच है, इसलिये दबाव में प्रदर्शन की जरूरत है और टीम काफी सकारात्मक महसूस कर रही है। स्टेडियम में गजब की ऊर्जा है और हम एक शानदार मैच का इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमें इस फाइनल में शानदार फॉर्म में हैं और हम कड़ी चुनौती की प्रतीक्षा कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह अच्छा विकेट है और उम्मीद है कि यह पूरे समय ऐसा ही रहेगा। निश्चित तौर पर यहां थोड़े बादल हैं, इसलिए हमने गेंदबाजी का फैसला किया। हम आज नए सिरे से शुरुआत करेंगे, हम पिछले मैच से आत्मविश्वास लेंगे लेकिन हम जानते हैं कि आज इसका कोई महत्व नहीं है।”

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी करते लेकिन टॉस हमारे हाथ में नहीं है, इसलिए हम बोर्ड पर रन लगाने और उन पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। हमारे पास अच्छी लय है और हम इसे जारी रखने की कोशिश करेंगे। हमने अपने पहले कुछ गेम गंवाए लेकिन मजबूती से वापसी की और फाइनल में इसे जारी रखना चाहते हैं। एक जीत आपको हमेशा आत्मविश्वास देती है और जिस तरह से टीम खेल रही है उससे हम अपना 100 प्रतिशत देंगे।”

बाबर ने एकदिवसीय विश्व कप 1992 को याद करते हुए कहा, “हां, इतिहास खुद को दोहराता है, हम इस मैच को जीतने और कप पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे।”
पाकिस्तान एकादश : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

इंग्लैंड एकादश : जॉस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद
ये भी पढ़ें
तालिबान सरकार जल्द अफगानिस्तानी महिलाओं को देगी क्रिकेट खेलने की अनुमति, ICC ने किया खुलासा