बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir tweets to Mirwaiz Umar Farooq
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2017 (10:36 IST)

अलगाववादी मीरवाइज़ पर भड़के गौतम गंभीर ने कहा- अब वहीं मनाएं ईद

traitor Separatist leader Mirwaiz Umar Farooq
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को  भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर काफी गहमा गहमी रही। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी एक ट्वीट कर अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ को आड़े हाथ लिया। गंभीर ने मीरवाइज को पाकिस्तान जाकर ईद मनाने की सलाह दे डाली।
 
गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, "मीरवाइज़ के लिए एक सलाह है कि वो बॉर्डर के पार (पाकिस्तान) क्यों नहीं चले जाते? वहां आपको बेहतर पटाखे (चाइनीज) मिलेंगे। ईद भी वहीं मनाना, मैं आप का सामान बांधने में आपकी मदद करूंगा।"
दरअसल, गंभीर ने ये ट्वीट मीरवाइज़ के उस ट्वीट के जवाब में किया जिसमें मीरवाइज़ भारत की हार के बाद पटाखे फूटने और ईद मानाने की बातें कर रहे हैं।
 
मीरवाइज़ ने भारत की हार के बाद ट्विटर पर लिखा था, "हर तरफ पटाखे फूट रहे हैं, ऐसा लग रहा है ईद जल्दी आ गई। बेहतर टीम के नाम आज का दिन. पाकिस्तान को जीत की बधाइयां।"
गंभीर के ट्वीट को लोगों का भारी समर्थन मिला और लोगों ने यहां तक कहा कि वो मीरवाइज़ के टिकट का पैसा देने के लिए तैयार हैं। लोगों ने गंभीर के इस ट्वीट के बाद मीरवाइज़ को खूब लताड़ा।
ये भी पढ़ें
खिलाड़ियों ने कहा, भारतीय मुक्केबाजी के लिए फायदेमंद होगा एसबीएल