सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fourth ODI, India, West Indies, Mumbai, Virat Kohli,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (14:18 IST)

चौथे वनडे में हमने तीनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया : विराट

चौथे वनडे में हमने तीनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया : विराट - Fourth ODI, India, West Indies, Mumbai, Virat Kohli,
मुंबई। भारत की विंडीज पर चौथे वनडे में सोमवार को 224 रनों की धमाकेदार जीत से प्रसन्न नजर आ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम ने तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया।
 
 
विराट ने मैच के बाद कहा कि हम वापस पटरी पर लौट आए हैं। हमने खेल के तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। विंडीज ने तीसरा वनडे जीतकर हमें दबाव में ला दिया था लेकिन इस मुकाबले में हमने जोरदार वापसी की।
 
चौथे नंबर पर शतक बनाने वाले अंबाटी रायुडु की तारीफ करते हुए विराट ने कहा कि रायुडु ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। हमें 2019 विश्व कप तक लगातार उनका समर्थन करना होगा। वे खेल की अच्छी समझ रखते हैं और सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हैं।
 
विराट ने मैच में 3 विकेट निकालने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की भी सराहना करते हुए कहा कि यदि पिच से मदद मिलती है तो वे पिच से गति और उछाल निकाल सकते हैं। उन्होंने सही जगह गेंद डाली, गेंदों को ज्यादा शॉर्ट नहीं रखा और मुझे खुशी है कि उनकी गेंदों ने उन्हें साबित किया है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
कोहली ने रायुडु को नंबर 4 के लिए 'बुद्धिमान बल्लेबाज' करार दिया