गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. best Mileage Bikes in india
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (08:46 IST)

कम कीमत के साथ शानदार माइलेज देती हैं ये बाइक्स, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान...

कम कीमत के साथ शानदार माइलेज देती हैं ये बाइक्स, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान... - best Mileage Bikes in india
अगर आप त्योहारों पर बाइक्स खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं बाजार की ऐसी किफायती बाइक्स जो कम कीमत की होने के साथ ही बेहतरीन माइलेज भी देती हैं। इन बाइक्स की कीमत 70000 से कम है।

होंडा सीबी शाइन एसपी
 
यह बाइक्स युवाओं में काफी लोकप्रिय है। नए बॉडी डेकल्स, ऐनलॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस बाइक का 125 सीसी इंजन 5,500 आरपीएम पर 10.16 बीएचपी की पावर और 10.30 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। बेस वेरियंट में ट्विन ड्रम ब्रेक्स हैं, जबकि दूसरे वेरियंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक और सीबीएस यानी कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है।
 
कंपनी के मुताबिक यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। ड्रम ब्रेक मॉडल की 63,300 रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम) कीमत है जबकि डिस्क ब्रेक मॉडल की एक्स-शोरुम कीमत 65,786 रुपए है।
बजाज पल्सर 
पल्सर रेंज भारत में काफी लोकप्रिय है। शानदार लुक और दमदार परफॉर्मेंस के कारण यह बाइक भारतीय युवाओं की पहली पसंद है। पल्सर 150 क्लासिक ब्लैक वेरियंट की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 64,998 रुपए है। इसमें 149 सीसी डीटीएस-आई इंजन दिया गया है, जो 14 पीएस की पावर और 13.4 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 17-इंच का अलॉय वील दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है। शहरी क्षेत्र में इसका माइलेज करीब 48 किलोमीटर प्रति लीटर है।
हीरो ग्लैमर 
स्टाइलिश लुक इस बाइक की पहचान है। साथ ही इसके साथ हीरो का विश्वास भी जुड़ा हुआ है।  इसमें 124.7 सीसी, एयरकूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7500 rpm पर 11.4 bhp की पावर और 6500 rpm पर 11 Nm टॉर्क जनरेट करता है। एलईडी टेल लैंप, चौड़े पिछले टायर, डिजिटल एनालॉग मीटर और नया i3S सिस्टम राइड को रोमांचित करता है। इसके सेल्फ स्टार्ट, डिस्क ब्रेक, अलॉय वील वाले वेरियंट की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 62,500 रुपए है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 62 किलोमीटर प्रति लीटर है। 
 
नोट : ये कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम है। भारत के अन्य शहरों में कीमतें कम-ज्यादा हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें
शिक्षा संस्थानों, अस्पतालों, परमार्थ और धार्मिक न्यासों को आयकर में छूट के लिए भरना पड़ेगा ऑनलाइन फार्म