• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former Newzealand all rounder Chris Cairns diaganosed with Bowel Cancer
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (21:05 IST)

अब पूर्व न्यूजीलैंड ऑलराउंडर क्रिस क्रैंस को हुआ आंत का कैंसर, पिछले साल जीती थी मौत से जंग

अब पूर्व न्यूजीलैंड ऑलराउंडर क्रिस क्रैंस को हुआ आंत का कैंसर, पिछले साल जीती थी मौत से जंग - Former Newzealand all rounder Chris Cairns diaganosed with Bowel Cancer
ऑकलैंड:न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने शनिवार को खुलासा किया कि वह आंत्र कैंसर से पीड़ित हैं।
केर्न्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “ मुझे कल बताया गया था कि मुझे आंत्र कैंसर है। एक बड़ा सदमा है। मैंने नियमित जांच के बाद इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी। अब जब मैं सर्जनों और विशेषज्ञों के साथ बातचीत के एक और दौर की तैयारी करूंगा तो मैं सोचता हूं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि मैं अपने जीवन में इतना कुछ कर पाया। इस हफ्ते भी कुछ बुरा नहीं था। कुछ बच्चों के खेल में शामिल हुआ और घर पर बेटे नूह का जन्मदिन मना पाया। आगे एक और लड़ाई है। ”

ऐसा रहा क्रिकेट में करियर

उल्लेखनीय है कि पूर्व टेस्ट खिलाड़ी लांस केर्न्स के बेटे क्रिस केर्न्स ने 1989 और 2006 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट और 215 वनडे मैच खेले। उन्होंने सभी प्रारूपों में 8,270 रन बनाए हैं और 419 विकेट लिए हैं।

केर्न्स ने न्यूजीलैंड की ओर से 3320 टेस्ट और 4950 वनडे अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके खाते में 218 टेस्ट और 201 वनडे विकेट भी दर्ज हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच 1989 में जबकि पहला वनडे मैच 1991 में खेला था। क्रिस केर्न्स ने न्यूजीलैंड की ओर से दो टी20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2006 में खेला था।

भारत के खिलाफ खेली थी चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में मैच जिताऊ पारी
 
क्रिस केर्न्स आला दर्जे के ऑलराउंडर रहे हैं। साल 2000 की चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंंने अकेले दम पर भारत से मैच छीन लिया था और यह यादगार पारी उनके करियर की सबसे बड़ी पारियों में गिनी जाती है।

फिक्सिगं के आरोप भी लगे थे
 
51 वर्षीय क्रिस केर्न्स के पिता लांस केर्न्स भी न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर थे।केर्न्सबीते कुछ समय में अपनी पत्नी मेल के साथ केनबेरा में ही थे। वह एक वर्चुअल स्पोर्ट कंपनी स्मार्टस्पोर्ट्स में चीफ एक्सक्यूटीव के पद पर काम कर रहे थे।इसके अलावा वह कमेंटेटर भी रहे हैँ।51 वर्ष के केर्न्स पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लग चुके हैं, हालांकि कई कानूनी लड़ाइयों के बाद वह इन आरोपों से बरी हो गए थे।

बस स्टॉप की सफाई कर गुजारे दिन
 
मैच फिक्सिंग के आरोपों के दौरान केर्न्स नेकाफी कठिन समय भी देखा। एक खबर के अनुसार 2014 के दौरान ऑकलैंड सिटी काउंसिल में नौकरी कर रहे थे जहां वह सफाई करने वाला ट्रक चलाते थे और वे इससे बस स्टॉप की सफाई भी करते थे, वह एक घंटे के लिए 17 डॉलर कमा रहे थे। अपनी बीवी और चार बच्चों को पालने के लिए उन्हें ये काम करना पड़ा था।

पिछले साल जीती थी मौत से जंग

न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्स दिल के आपरेशन के बाद लाइफ सपोर्ट से हटाया गया था ।उनके वकील ने यह जानकारी दी थी। केर्न्स को दिल की बीमारी के कारण इस महीने लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था।

मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक उनकी मुख्य धमनी (पलमोनरी आर्टरी) की अंदरुनी परत फट चुकी थी। यही कारण था कि उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
ये भी पढ़ें
Kulcha Returns: 3 साल बाद वनडे में दिखेगी स्पिनर कुलदीप और चहल की जोड़ी