मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former Kiwi batter Corey Anderson to play for United States of America
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 30 मार्च 2024 (12:59 IST)

न्यूजीलैंड का यह धाकड़ बल्लेबाज अब खेलेगा अमेरिका के लिए

अमेरिका ने कोरी एंडरसन को अपनी टीम में किया शामिल

न्यूजीलैंड का यह धाकड़ बल्लेबाज अब खेलेगा अमेरिका के लिए - Former Kiwi batter Corey Anderson to play for United States of America
अमेरिका ने कनाडा के साथ होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया है।अमेरिका क्रिकेट के अनुसार सभी मुकाबले सात से 13 अप्रैल तक ह्यूस्टन, टेक्सास में खेले जायेंगे। मोनांक पटेल श्रृंखला में अमेरिका के कप्तान होंगे तथा एरोन जोन्स को उप-कप्तान बनाया गया है।

अमेरिका और वेस्टइंडीज के सह-मेजबानी में जून में आयोजित होने टी-20 विश्वकप के मद्देनजर यह श्रृंखला अमेरिकी टीम के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा अमेरिका मई में बंगलादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगा।

अमेरिका क्रिकेट के कप्तान मोनांक ने एक बयान में कहा, “आईसीसी टी-20 विश्वकप नजदीक होने के साथ, यह श्रृंखला हमारी टीम के लिए बहुत महत्व रखती है।” उन्होंने कहा, “हमारी टीम में कुछ नए खिलाड़ी आ रहे हैं और इन खेलों से हमें सही संयोजन बनाने और विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद मिलेगी।”

उल्लेखनीय है कि एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 एकदिवसीय और 31 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने पहली बार 2013 में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2015 में विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे।।

अमेरिका क्रिकेट द्वारा घोषित की गई टीम इस प्रकार है:- मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर और उस्मान रफीक।
ये भी पढ़ें
GT vs SRH: गुजरात के सामने दक्कन का दमदार चैलेंज, कौन मारेगा बाजी?