शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia postpone Zimbabwe ODI series due to coronavirus epidemic
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (15:03 IST)

कोरोनावायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे वनडे श्रृंखला स्थगित

कोरोनावायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे वनडे श्रृंखला स्थगित - Australia postpone Zimbabwe ODI series due to coronavirus epidemic
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला कोरोनावायरस महामारी के कारण दोनों बोर्ड की सहमति से स्थगित कर दी गई। 
 
तीन मैचों की श्रृंखला अगस्त में खेली जानी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी के नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां 7500 से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि उनमें से 7000 ठीक हो चुके हैं। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘दोनों बोर्ड ने मिलकर श्रृंखला स्थगित करने का फैसला लिया है। सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया।’ 
 
ऑस्ट्रेलिया में दूसरे देश से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन रहना अनिवार्य है। जिम्बाब्वे की टीम आखिरी बार 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी। (भाषा)