INDvsNZ : बारिश ने डाली मैच में बाधा, चाय के बाद नहीं हो सका खेल
वेलिंगटन। बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आखिरी सत्र का खेल नहीं हो सका। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 122 रन बना लिए थे।
आखिरी सत्र में खेल नहीं हो सका और अंपायरों ने पिच के मुआयने के बाद खेल समाप्त करने की घोषणा की। अजिंक्य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाज आज बिल्कुल रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और हनुमा बिहारी मात्र 101 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए।
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर आज अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे हैं। इसके साथ ही वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। टेलर ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।