Ind Vs Nz 1st Test: तेज और उछालभरी पिच पर पहले दिन नाकाम रहे भारतीय बल्लेबाज
वेलिंगटन। भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज बेसिन रिजर्व की तेज उछालभरी पिच पर टिक नहीं सके और पहले टेस्ट के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड ने काइल जैमीसन की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत के 5 विकेट 122 रन पर उखाड़ दिए। भारी बारिश के कारण चाय के बाद का खेल नहीं हो सका। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे 122 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे थे।
अपना पहला टेस्ट खेल रहे 6 फुट 8 इंच लंबे काइल जैमीसन ने 14 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट लिए जिसमें कप्तान विराट कोहली और टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के कीमती विकेट शामिल थे। पहले दिन की नम विकेट पर भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे।
जैमीसन ने फुल लैंग्थ और शॉर्टपिच गेंदों का मिश्रण फेंका जिसके सामने भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए। भारत के युवा बल्लेबाजों की तकनीकी कमजोरियों की भी कलई खुल गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इतना अनुशासित प्रदर्शन किया कि दूसरे सत्र में सिर्फ 43 रन बने। रहाणे ने 122 गेंद में 4 चौकों की मदद से 38 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मयंक अग्रवाल ने 84 गेंदों में 34 रन बनाए, जो लंच के बाद ट्रेंट बोल्ट को पुल शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए, वहीं हनुमा विहारी (7) जैमीसन का तीसरा शिकार बने। सुबह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का दुरुस्त फैसला लिया। पृथ्वी शॉ (18 गेंदों में 16 रन), चेतेश्वर पुजारा (42 गेंदों में 11 रन) और कप्तान कोहली (7 गेंदों में 2 रन) क्रीज पर टिक ही नहीं सके।
युवा बल्लेबाज शॉ ने बोल्ट को स्क्वेयर कट पर 2 चौके लगाए लेकिन कमजोर तकनीक का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। साउदी की गेंद उनके पैड से टकराकर ऑफ स्टम्प पर जा लगी।
पुजारा ने काफी संयम के साथ ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों का सामना किया। दूसरे बदलाव के तौर पर आए जैमीसन ने हालांकि उनका संयम तोड़ दिया। जैमीसन की उछाल लेती एक गेंद पुजारा के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथ में गई।
इसी तरह से उन्होंने कोहली को पैवेलियन भेजकर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया। कोहली ने अपना सौवां टेस्ट खेल रहे रोस टेलर को पहली स्लिप में कैच थमाया। रहाणे को कल शनिवार को दूसरे दिन काफी जिम्मेदारी से खेलना होगा जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत के पास भी खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका है।