शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fifties of Gill, Kishan, Pandya and Samson
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 अगस्त 2023 (10:03 IST)

INDvsWI ODI: गिल, किशन, पंड्या और सैमसन के अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को दिया बड़ा लक्ष्य

INDvsWI ODI: गिल, किशन, पंड्या और सैमसन के अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को दिया बड़ा लक्ष्य - Fifties of Gill, Kishan, Pandya and Samson
तारोबा। INDvsWI ODI: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (85) और ईशान किशन (77) की शानदार शुरूआत के बाद आखिरी ओवरों में कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 70) की तेजतर्रार पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में मंगलवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 351 रन बनाए।
 
भारतीय टीम ने इस निर्णायक मैच एक बार फिर से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली को विश्राम देने का फैसला किया। गिल और किशन ने पहले विकेट के लिए 118 गेंद में 143 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। किशन ने 64 गेंद की पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए जबकि गिल ने 92 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए।
 
गिल ने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 53 गेंद में 69 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। सैमसन ने 41 गेंद में 51 रन की आक्रामक पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए। 
 
आखिरी ओवर में पंड्या ने तेजी से रन बनाने का मोर्चा संभाला और 52 गेंद की नाबाद पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (35) के साथ 5वें विकेट के लिए 49 गेंद में 65 रन और रविंद्र जडेजा (नाबाद 8) 19 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी की।
 
सूर्यकुमार ने 30 गेंद की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 2 जबकि अल्जारी जोसेफ, यानिक कारियाह और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट लिए। मोती ने अपने 10 ओवर में सिर्फ 38 रन दिए।
 
किशन ने पहले ओवर में ही जेडेन सील्स के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में काईल मायर्स की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर केसी कार्टी ने उनका आसान कैच टपका दिया। किशन ने मायर्स के अगले ओवर में 2 चौके के साथ इसका फायदा उठाया। 
 
दूसरे छोर से गिल ने तीसरे और 5वें ओवर में सील्स के खिलाफ कुल 3 चौके जड़कर हाथ खोला और फिर 8वें ओवर में मायर्स की गेंद पर चौके के साथ टीम का अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने नौवें ओवर में अल्जारी जोसेफ के खिलाफ 3 चौके लगाए। टीम ने इस ओवर से 17 रन बटोरे।
 
पावर प्ले के बाद टीम का बिना किसी नुकसान के 73 रन था। किशन ने इसके बाद जोसेफ और रोमारियो शेपर्ड के खिलाफ छक्के जड़े। उन्होंने 14वें ओवर में गुडाकेश मोती के खिलाफ 1 रन लेकर 43 गेंद में श्रृंखला का लगातार तीसरा अर्द्धशतक पूरा किया। गिल ने 18वें ओवर में कारियाह के खिलाफ चौके के साथ 51 गेंद में एकदिवसीय करियर का छठा अर्द्धशतक पूरा किया।
 
किशन ने शेपर्ड के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा लेकिन कारियाह की फिरकी को पढ़ने में नाकाम रहे। वह 20वें ओवर में एक और बड़ा शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले और विकेटकीपर शाई होप ने गिल्लियां बिखेरने में कोई गलती नहीं की।
 
तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए रुतुराज गायकवाड़ मौका का फायदा उठाने में नाकाम रहे। वह 14 गेंद में 8 रन बनाकर जोसेफ की गेंद पर स्लिप में लपके गए। संजू सैमसन ने क्रीज ने आते ही कारियाह के खिलाफ 2 छक्के और फिर सील्स के खिलाफ 1 छक्का जड़ कर हाथ खोला।
 
गिल ने 29वें ओवर में सील्स के खिलाफ चौका और फिर 1 रन लेकर टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया। सैमसन ने आक्रामक रूख जारी रखते हुए 31वें ओवर में कारियाह के खिलाफ छक्का और फिर चौका जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शेफर्ड की गेंद पर मिड ऑफ पर खड़े शिमरोन हेटमायर को कैच दे बैठे।
 
सैमसन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। भारतीय टीम 34वें से 38वें ओवर तक सिर्फ 11 रन बना सकी जिसमें गिल ने 37वें ओवर मेडन खेल दिया। रनों पर लगे अंकुश को खत्म करने की कोशिश में गिल 39वें ओवर में मोती की गेंद पर कारियाह को कैच दे बैठे।
 
हार्दिक पंड्या ने सील्स के खिलाफ 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा जो 33वें ओवर के बाद टीम का पहला चौका था। पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद अगले कुछ ओवरों में तेजी से रन बनाए। जिसमें पंड्या ने कारियाह के खिलाफ तो वहीं सूर्यकुमार ने जोसेफ के खिलाफ छक्का जड़ा।
 
भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवरों में 56 रन बनाए। सूर्यकुमार 46वें ओवर में सील्स के खिलाफ छक्का लगाने के बाद 47वें ओवर में शेफर्ड की गेंद पर कारियाह को कैच थमा बैठे। हार्दिक ने 48वें ओवर में सील्स और 49वें ओवर में जोसेफ के खिलाफ छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने आखिरी ओवर में शेफर्ड के खिलाफ 2 छक्के और 1 चौका जड़ 18 रन बटोर कर टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
INDvsWI: 200 रनों से तीसरा वनडे जीत सीरीज कब्जे में लेकिन कई सवाल रह गए अनसुलझे