• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fans to get free entry for India women's cricket team's matches against england and australia
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 नवंबर 2023 (16:14 IST)

भारतीय महिला क्रिकेट मैचों के लिए नि:शुल्क प्रवेश

भारतीय महिला क्रिकेट मैचों के लिए नि:शुल्क प्रवेश - Fans to get free entry for India women's cricket team's matches against england and australia
Free Entry for Fans : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी मुकाबलों के दौरान के Wankhede Stadium और DY Patil Stadium में प्रशंसकों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा।
 
यह सभी मैच शाम सात बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेले जायेंगे।
 
Mumbai Cricket Association (MCA) के सचिव Ajinkya Naik ने कहा, ‘‘ एमसीए अध्यक्ष अमोल काले और शीर्ष परिषद ने महिला क्रिकेट के समर्थन को प्रोत्साहन देने के लिए सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है।’’
इंग्लैंड की महिला टीम का भारतीय दौरा छह दिसंबर को तीन मैचों टी20 श्रृंखला के साथ शुरू होगा। इसके दो अन्य मैच नौ और 10 दिसंबर को खेले जायेंगे।
 
इससे पहले भारत ‘ए’ महिला टीम इंग्लैंड ‘ए’ के खिलाफ बुधवार को शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भिड़ेगी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘प्रशंसकों के लिए निःशुल्क प्रवेश रखने से स्टेडियम भरे रहेंगे और यह टी20 क्रिकेट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को भी दर्शाएगा।’’
 
भारतीय टीम इसके बाद 14 से 17 दिसंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलेगी।
 
भारत, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ अपनी घरेलू श्रृंखला की शुरुआत 21 से 24 दिसंबर तक वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट से करेगा, जिसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी।
 
पहला वनडे 28 दिसंबर को खेला जाएगा, दूसरा 30 दिसंबर को और तीसरा दो जनवरी 2024 को होगा। यह सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जायेंगे।
 
दोनों टीमें इसके बाद डी वाई पाटिल स्टेडियम में पांच, सात और नौ जनवरी को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में एक दूसरे का सामना करेंगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
वानखेड़े से बरसा पारा, शतक लगाकर ग्लेन मैक्सवेल ने किया 2 महीने के भारतीय दौरे का सुखद अंत