• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. sunil gavaskar visit to sachin railway station gujarat shares picture on instagram
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (16:38 IST)

Sachin Tendulkar के नाम पर है रेलवे स्टेशन, इस दिग्गज ने शेयर की फोटो

sunil gavaskar sachin railway station
Sachin Railway Station : बहुत से लोग यह नहीं जानते लेकिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक रेलवे स्टेशन है, और भारत के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हाल ही में इस स्टेशन का दौरा किया और इसे अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर भी किया।
 
सचिन और सुनील गावस्कर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटरों में गिने जाते हैं, सुनील गावस्कर ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा की और उन्हें अपना पसंदीदा व्यक्ति बताया। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने Sachin Railway Station पर आने पर प्रसन्नता व्यक्त की। 
 
सचिन रेलवे स्टेशन गुजरात के सूरत में एक छोटा रेलवे स्टेशन है। स्टेशन में तीन प्लेटफार्म हैं और यह मुंबई-अहमदाबाद-जयपुर-दिल्ली मुख्य लाइन पर स्थित है।
 
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और लिखा "उन्‍होंने लिखा, ‘पिछली सदी के लोगों की सूरत के निकट एक स्‍टेशन का नाम,खेल के सर्वकालीन महान प्‍लेयर्स में से एक और मेरे पसंदीदा क्रिकेटर और मेरे पसंदीदा इंसान पर रखने के पीछे क्‍या (कमाल की) दूरदर्शिता थी"

ये भी पढ़ें
INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया के आधे खिलाड़ी लौटेंगे घर वापस