मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fans sneak into ground to take Selfie with Virat Kohli and created a rukus
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 मार्च 2022 (15:44 IST)

विराट के साथ सेल्फी लेने के लिए मैदान में घुसा दर्शक, पुलिस ने दौड़ लगाकर पकड़ा (वीडियो)

विराट के साथ सेल्फी लेने के लिए मैदान में घुसा दर्शक, पुलिस ने दौड़ लगाकर पकड़ा (वीडियो) - Fans sneak into ground to take Selfie with Virat Kohli and created a rukus
बेंगलुरु:आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले विराट कोहली के लिए बेंगलुरु गोद लिया हुआ घर है। श्रीलंका के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन रात्रि के टेस्ट मैच के पहले दिन से ही प्रशंसक स्टैंड से उनके प्रति प्यार दिखा रहे हैं। लेकिन यह प्यार गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन रात्रि के टेस्ट में सुरक्षा की चूक की तौर पर देखा गया।विराट कोहली का एक प्रशंसक मैदान पर घुस आया और कोहली के साथ सेल्फी लेकर मैदान से बाहर चला गया।

उल्लेखनीय है कि यह घटना दूसरे दिन रविवार को तब हुई थी, जब श्रीलंकाई खिलाड़ी कुशल मेंडिस छठे ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर चोट लगने के बाद इलाज करा रहे थे। इसी दौरान तीन प्रशंसक सुरक्षा अधिकारियों को चकमा देकर मैदान पर आ गए। उनमें से एक प्रशंसक स्लिप में खड़े कोहली से मिलने में कामयाब रहा। प्रशंसक ने अपनी जेब से अपना मोबाइल फोन निकाला और पूर्व भारतीय कप्तान के साथ सेल्फी खिंचवाई। इसके बाद हालांकि पुलिस अधिकारी स्टेडियम के चारों ओर गए और मैदान में खिलाड़ियों की ओर दौड़े घुसपैठियों को पकड़ने में कामयाब रहे।
बुमराह ने माना सुरक्षा में हुई चूक

भारतीय टेस्ट टीम की उप कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ यहां जारी पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को तीन प्रशंसकों के मैदान में घुसने से सुरक्षा में हुई चूक को स्वीकार किया है।

बुमराह ने रविवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ यह ऐसी चीज है जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। जाहिर तौर पर सुरक्षा चिंता एक मुद्दा है। अचानक हमें एहसास हुआ कि प्रशंसक मैदान में घुस आए हैं, लेकिन शुक्र है कि अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया। हमें नहीं पता कि इसके बारे में क्या कहें, क्योंकि क्रिकेट का क्रेज ही बहुत ज्यादा है और प्रशंसक कभी-कभी भावुक हो जाते हैं। ”
5 वर्षों में पहली बार विराट का औसत 50 से नीचे

बेंगलुरु: पूर्व कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे डे नाईट टेस्ट में दूसरे दिन रविवार को मात्र 13 रन पर आउट होना भारी पड़ गया और 2017 के बाद पहली बार विराट का टेस्ट औसत 50 के नीचे चला गया है।

विराट को दूसरी पारी में कम से कम 20 रन बनाने की ज़रूरत है, तभी उनका टेस्ट औसत 50 का रह सकता था। अगस्त, 2017 के उनके 60वें टेस्ट में आख़िरी बार उनका औसत 50 से कम होकर 49.55 हुआ था। उसके बाद से उनका करियर औसत लगातार 40 टेस्ट से 50 से ऊपर है।लेकिन अब उनका औसत 50 से नीचे चला गया है। विराट के अब 101 मैचों में 49.95 के औसत से 8043 रन हैं।
ये भी पढ़ें
गत विजेता इंग्लैंड विश्वकप में तरस रही जीत को, लगातार तीसरा मैच हारी