बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma and Virat Kohli departs in the first session of Bengaluru Test
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मार्च 2022 (16:34 IST)

रोहित से लेकर विराट, पहले सत्र में ही स्पिन के जाल में भारत ने खोए 4 विकेट

रोहित से लेकर विराट, पहले सत्र में ही स्पिन के जाल में भारत ने खोए 4 विकेट - Rohit Sharma and Virat Kohli departs in the first session of Bengaluru Test
बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका के दूसरे टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में ही स्पिन गेंदबाजों की मदद करता नजर आ रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना शुरु की और मयंक अग्रवाल जल्द नाटकीय तौर पर रन आउट हो गए।

इसके बाद रोहित शर्मा लसिथ की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इस बीच विराट कोहली मैदान पर उतरे और दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विहारी के साथ उन्होंने 53 रनों की साझेदारी निभाई। विहारी के आउट होने के बाद क्रीज पर आए पंत ने आते ही 2 चौके लगाए।
ऐसा लग रहा था कि इससे ज्यादा नुकसान भारत को नहीं होगा लेकिन डी सिल्वा ने विराट कोहली को पगबाधा कर भारत की पारी संकट में डाल दी।पहले दिन चाय के समय भारत ने 30 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए।

पहले ही सत्र में स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे भारतीय बल्लेबाज

कप्तान रोहित शर्मा सहित मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और हनुमा विहारी श्रीलंका के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे। मयंक के रूप में 10 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। मयंक को रन आउट होकर महज चार के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। उनके बाद रोहित ने 29 के स्कोर पर अपना विकेट खाे दिया। वह लेफ्ट आर्म स्पिनर लसित एम्बुलडेनिया का शिकार बने और 15 रन बना कर आउट हो गए।
फिर हालांकि विहारी और विराट ने पिछले मैच की तरह साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन एक और लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने 76 के स्कोर पर विहारी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद पार्ट टाइम स्पिनर धनंजय दी सिल्वा ने 86 के स्कोर पर विराट को पगबाधा आउट कर दिया। विराट ने दो चौकों की मदद से 48 गेंदों पर 23 रन बनाए, जबकि विहारी चार चौकाें के सहारे 81 गेंदों पर 31 रन बना कर आउट हुए।फिलहाल विकेटकीपर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं और क्रमश: 16 और एक रन पर खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
40वां विकेट लेकर झूलन गोस्वामी बनी वनडे विश्वकप की सबसे सफल गेंदबाज