• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. टेस्ट क्रिकेट में बंद होना चाहिए टॉस, द. अफ्रीकी कप्तान का सुझाव
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (21:08 IST)

टेस्ट क्रिकेट में बंद होना चाहिए टॉस, द. अफ्रीकी कप्तान का सुझाव

Faf du Plessis
जोहानसबर्ग। भारत के खिलाफ श्रृंखला में लगातार तीनों टॉस टास हारने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इतने परेशान हो गए कि उन्होंने सुझाव दे डाला है कि 5 दिनी प्रारूप में टॉस खत्म ही कर दिया जाना चाहिए।

भारत ने टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया। डुप्लेसिस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम में मानसिक दृढ़ता की कमी थी। उन्होंने कहा कि तीनों मैच में टॉस हारने से मुश्किल दिख रहा काम नामुमकिन हो गया।

उन्होंने कहा कि हर टेस्ट में उन्होंने पहले बल्लेबाजी की और 500 रन बना डाले। अंधेरा होने के समय उन्होंने पारी घोषित की और तीन विकेट ले डाले। ऐसे में तीसरे दिन आप पर दबाव रहता है। हर टेस्ट मानो ‘कॉपी और पेस्ट’ हो गया था। उन्होंने कहा कि टॉस खत्म कर देने से टीमों को विदेशी सरजमीं पर बेहतर तरीके से खेल पाने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हमने जिस तरीके से आखिरी टेस्ट खेला, उससे यह जाहिर था। हमने शुरुआत अच्छी की, लेकिन श्रृंखला में लंबे समय तक दबाव में रहने के बाद हम इतना बुरा खेलने लगे।
ये भी पढ़ें
टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता