मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Englands allrounder Moeen Alis covid report comes positive
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (12:00 IST)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - Englands allrounder Moeen Alis covid report comes positive
कोलम्बो:इंग्लैंड की क्रिकेट टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गयी लेकिन उसके ऑलराउंडर मोईन अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मोईन को 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है और उनका पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।
 
इंग्लैंड की टीम रविवार को श्रीलंका पहुंची और उनका आगमन पर टेस्ट किया गया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पहले सभी परिणाम नेगेटिव बताये थे लेकिन अब उन्होंने बताया है कि अली पॉजिटिव हैं। अली में इस समय वैसे कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।
 
अली को श्रीलंका सरकार की क्वारंटीन नीति के तहत 10 दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इंग्लैंड की टीम अभी हंबनतोता में है और पहले टेस्ट से पूर्व उसे 10 जनवरी को गाले जाना होगा। अली को पांच जनवरी को गाले में एक निजी होटल ले जाया जाएगा जबकि इंग्लैंड की टीम एक अन्य होटल में ठहरेगी।
 
ईसीबी ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि अली पहले टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं जो 14 जनवरी से शुरू होगा। क्रिस वोक्स भी अली के नजदीकी संपर्क में थे और उन्हें भी एहतियातन आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। उनका आइसोलेशन रविवार से सात दिनों के लिए हो सकता है।
 
इंग्लैंड को मंगलवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू करनी थी लेकिन अब मंगलवार सुबह उनका एक और टेस्ट होगा तथा टीम बुधवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
3 टेस्ट में 2 दोहरे शतक ! टेस्ट क्रिकेट में केन विलियम्सन का कहर जारी