शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England will host India in a series of 5 Tests in August-September
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 नवंबर 2020 (22:22 IST)

भारत की अगस्त-सितंबर में 5 टेस्टों की सीरीज में मेजबानी करेगा इंग्लैंड

भारत की अगस्त-सितंबर में 5 टेस्टों की सीरीज में मेजबानी करेगा इंग्लैंड - England will host India in a series of 5 Tests in August-September
लंदन। इंग्लैंड 2021 में अगस्त-सितंबर में भारत की 5 टेस्टों की सीरीज में मेजबानी करेगा और इंग्लैंड को यह सीरीज दर्शकों के सामने खेलने की उम्मीद है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को 2021 के अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज शामिल है।

इसके अलावा इसमें श्रीलंका और पाकिस्तान की जून और जुलाई में मेजबानी भी शामिल है। ईसीबी की इन सीरीज के दौरान सामान्य परिस्थिति में लौटने की भी योजना है। इंग्लैंड ने इस साल अगस्त-सितंबर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी और इन सीरीज के सभी मैच कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते दर्शकों के बिना खेले गए थे, लेकिन अगले साल की सीरीज में ईसीबी दर्शकों की स्टेडियम में वापसी चाहता है।

ईसीबी के अस्थाई कार्यक्रम के अनुसार इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट चार से आठ अगस्त तक नॉटिंघम में, 12 से 16 अगस्त तक दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में, 25 से 29 अगस्त तक तीसरा टेस्ट लीड्स में, दो से छह सितंबर तक चौथा टेस्ट ओवल में और 10 से 14 सितंबर तक पांचवां टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड 29 जून से चार जुलाई तक श्रीलंका से तीन वनडे खेलेगा, जबकि पाकिस्तान की टीम आठ से 20 जुलाई तक तीन टी-20 और तीन वनडे खेलेगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ी Quarantine पर, 1 कोरोनावायरस संक्रमित