गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England to tour Pakistan in 16 years, to play 2 T20 matches in October next year
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 नवंबर 2020 (17:49 IST)

16 साल में पहला पाकिस्तान दौरा करेगा इंग्लैंड, अगले साल अक्टूबर में खेलेगा 2 टी20 मैच

16 साल में पहला पाकिस्तान दौरा करेगा इंग्लैंड, अगले साल अक्टूबर में खेलेगा 2 टी20 मैच - England to tour Pakistan in 16 years, to play 2 T20 matches in October next year
कराची। इंग्लैंड 16 साल में पहली बार 2 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए अगले वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगा। पाकिस्तान ने कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बढ़ते प्रकोप के बावजूद इंग्लैंड का दौरा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने उसके यहां का दौरा करने का फैसला किया है।

कराची में 14 और 15 अक्टूबर को होने वाले ये 2 मैच 2021 टी20 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा होंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) दोनों ने बुधवार को दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि यह भारत में टी20 विश्व कप से पहले होगा।

पीसीबी ने इंग्लैंड को अगले साल जनवरी में पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपलब्धता और खर्चे से जुड़े मामलों के कारण ईसीबी को दौरे के समय में बदलाव के लिए बाध्य होना पड़ा।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि इंग्लैंड अक्टूबर 2021 में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा। उन्होंने कहा, यह 16 साल में इंग्लैंड का पहला पाकिस्तान दौरा होगा और इससे 2022-23 सत्र में टेस्ट और सीमित ओवरों के दौरे का रास्ता साफ होगा।

वसीम ने कहा, इंग्लैंड की शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारी श्रृंखला के अंतिम हिस्से के दौरान पहुंचेगी। हमें ऑस्ट्रेलिया के भी 2021-22 सत्र के भविष्य दौरा कार्यक्रम की प्रतिबद्धता के तहत दौरा करने की उम्मीद है, जबकि इंग्लैंड 2022-23 सत्र में टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए वापस आएगा।इंग्लैंड की टीम 12 अक्टूबर को कराची पहुंचेगी और दोनों टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए 16 अक्टूबर को भारत रवाना होंगी।
इंग्लैंड ने पिछली बार 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जब टीम ने तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली थी। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, यह घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है कि इंग्लैंड की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम अक्टूबर 2021 में पाकिस्तान में खेलेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
स्ट्राइकर सुमित पस्सी टीम इंडिया में वापसी को बेताब, आईलीग खिताब पर है नजर