रांची टेस्ट के पहले ही सत्र में इंग्लैंड की आधी टीम आउट, बनाए 112 रन
चौथे टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारत ने इंग्लैंड के 112 रन पर पांच विकेट गिराये
INDvsENG आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक इंग्लैंड के 112 रन पर पांच विकेट गिरा दिये है।
आज यहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 47 रन जोड़े। टेस्ट में पदार्पण करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 10वें ओवर में बेन डकेट 11 रन को जुरेल के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। उसके बाद उन्होंने ओली पोप को शून्य पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। आकाश ने 12वें ओवर में जैक क्रॉली 42 रन को बोल्ड आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
आर अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो 38 रन को पगबाधा आउट किया। वहीं जडेजा ने कप्तान बेन स्टोक्स को तीन रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड ने लंच तक पांच विकेट पर 112 रन बना लिये है। जो रूट 16 रन और बेन फोक्स एक रन बना क्रीज पर है।भारत की ओर से पहले सत्र में आकाश दीप ने तीन विकेट लिये। आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
(एजेंसी)