इंग्लैंड ने स्टार क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर
वेलिंगटन। इंग्लैंड ने अपने स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर रखा है तथा टीम में गैर अनुभवी डॉम सिब्ली और जॉक क्राउली को पदार्पण का मौका दिया है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है।
टेस्ट में इस सत्र में 19.45 के औसत से रन बनाने वाले बेयरस्टो को हालांकि टी-20 टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा इंग्लिश टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है जिसमें समरसेट ओपनर टॉम बेंटन और वारसेस्टरशायर के स्पिनर पैट ब्राउन भी शामिल हैं।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए हालांकि बेन फोक्स को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। बेयरस्टो को टेस्ट टीम से बाहर रखने के चलते जोस बटलर की बतौर विकेटकीपर वापसी संभव है। इंग्लैंड के इस दौरे को दक्षिण अफ्रीका के दिसंबर में दौरे से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने टीम चयन पर कहा, बेयरस्टो के लिए यह खुद को दोबारा तैयार करने के लिए अहम मौका है। मुझे यकीन है कि वह मजबूत होकर लौटेंगे। उन्हें न्यूजीलैंड के 2 टेस्टों से बाहर रखा गया है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है।
नवंबर के आखिरी में होने वाले इस दौरे के लिए टीम में जैक लीच स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे जबकि मोइन अली ने टेस्ट से विश्राम लिया है। लंकाशायर के लेग स्पिनर मैट पार्किनसन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। उन्हें टी-20 टीम में भी शामिल किया गया है जबकि सीमित ओवर के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
बटलर, जेसन रॉय, मोइन अली, जो रूट को 5 मैचों की सीरीज से बाहर रखा गया है ताकि चयनकर्ता अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए युवा खिलाड़ियों को परख सकें। सैम करेन को डेविड विली पर तरजीह दी गई है जबकि लियाम प्लंकेट को भी जगह नहीं मिली है।