गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England in the drivers seat due to Joe Roots ton vs Srilanka
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (21:02 IST)

जो रूट ने जड़े नाबाद 168 रन, इंग्लैंड ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा

जो रूट ने जड़े नाबाद 168 रन, इंग्लैंड ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा - England in the drivers seat due to Joe Roots ton vs Srilanka
गाले। कप्तान जो रुट की नाबाद 168 रन की शानदार शतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के वर्षा बाधित दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में चार विकेट पर 320 रन बनाकर मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। इंग्लैंड के पास अब 185 रन की बढ़त हो गयी है।
 
श्रीलंका की टीम कल अपनी पहली पारी में मात्र 135 रन पर लुढ़क गयी थी। इंग्लैंड ने दो विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया। जानी बेयरस्टो ने 47 और कप्तान जो रुट ने 66 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। बेयरस्टो अपने कल के स्कोर पर ही आउट हो गए।
 
रुट ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 254 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 168 रन की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रुट ने डेनियल लॉरेंस के साथ चौथे विकेट के लिए 173 रन की शानदार साझेदारी की। लॉरेंस ने 150 गेंदों पर 73 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया।मैच में दूसरे दिन का खेल वर्षा से प्रभावित रहा और अंतिम सत्र में तो खेल ही नहीं हो पाया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
3 टेस्ट में हर कंगारू गेंदबाज डाल चुका है लगभग 100 ओवर, फिर भी सब फिट कैसे?